नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री को अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की न्यायसंगत जांच कराने की मांग की। राहुल गांधी ने मोदी पर दो कॉरपोरेट घरानों बिड़ला और सहारा समूह से पैसे लेने का आरोप लगाया है।
भाजपा के संवाददाता सम्मेलन के एक घंटे के अंदर ही कांग्रेस प्रवक्ता ने रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए कि मोदी ने पैसे लिया या नहीं। इसके पहले सत्तारूढ़ भाजपा ने प्रधानमंत्री के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज कर दिया था।
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ‘उद्विग्न’ है और वे लोग इसका जवाब नहीं दे रहे हैं कि ‘मोदी ने पैसे लिए या नहीं’।
कांग्रेस प्रवक्ता ने जांच की मांग की लेकिन कहा, “सीबीआई प्रधानमंत्री की जांच नहीं कर सकती।”
मोदी के सीधे इस्तीफे की मांग नहीं करते हुए सुरजेवाला ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का उदाहरण दिया जिन्होंने लाभ के पद का मुद्दा 2006 में आने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। हवाला घोटाले में नाम आने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने वर्ष 1996 में संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने कहा, “हमलोग वाजिब सवाल कर रहे हैं। गुस्से में न आएं, सिर्फ सवालों का जवाब दें। प्रधानमंत्री को आगे आना चाहिए और जवाब देना चाहिए कि उन्होंने बिड़ला और सहारा से पैसा लिया है या नहीं।”
गुजरात के मेहसाणा में एक जनसभा में राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि सहारा समूह ने गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में मोदी को 40 करोड़ रुपये दिए थे।
इस आरोप के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि राहुल गांधी चुनावों में लगातार हार की वजह से कुंठा के शिकार हो गए हैं। वह अगस्तावेस्टलैंड घोटाले से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहे हैं।