भोपाल, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से शुक्रवार को दोपहर बाद 4.15 बजे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व राज्यपाल ओ.पी. कोहली ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। मोदी यहां शौर्य स्मारक का लोकार्पण करेंगे और पूर्व सैनिकों के सम्मेलन व शौर्य सम्मान सभा को संबोधित करेंगे।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंच गए हैं। हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की गई। वह शाम 5.20 बजे लाल परेड मैदान में पूर्व सैनिक सम्मेलन और शौर्य सम्मान सभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी हबीबगंज स्थित जैन मंदिर में जाकर आचार्यश्री विद्यासागर महाराज से भेंट करेंगे।
मोदी अरेरा हिल्स स्थित शौर्य स्मारक के लोकार्पण के बाद शाम 7़ 05 बजे भोपाल हवाईअड्डे से पणजी (गोवा) के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख सड़कों व बाजारों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जगह-जगह बैरीकेड लगाए गए हैं, वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वहीं विभिन्न मार्गो से गुजरने वाले यातायात को परिवर्तित किया गया है।