भोपाल – भोपाल क पास शेरपुर में आयोजित किसान सम्मलेन में मोदी की शिरकत के बाद अव्यवस्था का आलम फ़ैल गया.मोदी के जाते की कर्ता-धर्ता आयोजन स्थल से नदारद हो गए.प्रशासन भी यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी छोड़कर चलता बना.घंटों से मीलों लम्बा जाम अभी भी लगा हुआ है.जाम में फंसे लोग भूख और प्यास से बेहाल नजर आये.
जब हमने सम्मलेन में आये और वापसी में जाम में फंसे लोगों से बात की तो उन्होंने बताया की आते समय प्रशासन की व्यवस्थाएं ठीक थीं लेकिन प्रधानमन्त्री के जाते ही वापस होती भीड़ की व्यवस्था की सुध किसी को नहीं रही नतीजा लम्बे जाम के रूप में सामने आया .जाम में फंसे लोग ही जाम खुलवाते नजर आये.