नई दिल्ली, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता व निर्माता सोनू सूद ने सह-कलाकार प्रभुदेवा की तारीफ करते हुए कहा कि वह हंसाने में माहिर हैं।
सोनू ने आईएएनएस को फोन पर बताया, “वह एक महान शख्सियत हैं। मैंने उनके साथ दो फिल्में की है और मुझे लगता है कि उनके पास हंसाने की बेहतरीन कला है। वह दिग्गज निर्देशक हैं।”
विजय निर्देशित ‘तूतक तूतक तूतिया’ सोनू की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है, जिसमें प्रभुदेवा और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सोनू का कहना है कि बतौर निर्माता उन्होंेने फिल्म से जुड़ी हर बात का ध्यान रखा है।
सोनू (43) ने कहा कि एक अच्छे निर्देशक के तौर पर वह फिल्म के कलाकारों की पटकथा, संवाद, गीत व संगीत से जुड़ी मांग पूरी करने की कोशिश करते हैं।
फिल्म में कोरियोग्राफर फराह खान भी विशेष भूमिका में दिखेंगी। फिल्म सात अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है।