ढाका, 23 मार्च (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक प्रमुख आतंकवादी को सोमवार को देश के बंदरगाह शहर चटगांव में गिरफ्तार कर लिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिबली हुसैन को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। वह चटगांव में जेएमबी का क्षेत्रीय कमांडर था।
अधिकारी ने बताया कि हुसैन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथगोले बनाने की सामग्री भी बरामद की।
जुलाई 2014 में जेएमबी का कार्यकारी आतंकवादी प्रमुख अनवर आलम खोकोन को बोगरा जिले से गिरफ्तार किया गया था।
जेएमबी बांग्लादेश में इस्लामी शासन की स्थापना के लिए अभियान चला रहा है। यह आतंकवादी संगठन देश के 64 जिलों में से 63 में श्रृंखलाबद्ध तरीके से बम विस्फोट कर चुका है। राजधानी ढाका में इस संगठन ने 17 अगस्त, 2005 को बम विस्फोट कराया था, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 150 अन्य लोग घायल हो गए थे।
इस संगठन के प्रमुख शेख अब्दुर रहमान समेत छह अन्य शीर्ष नेताओं को 2007 में फांसी दे दी गई थी। उस दौरान जेएमबी के 100 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।
अब्दुर रहमान ने 1998 में इस समूह की स्थापना की थी।