लॉस एंजेलिस, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर गायिका डेमी लोवातो को उनके प्रशंसकों ने लताड़ लगाई है। उन्होंने एक प्रशंसक द्वारा बनाई गई उनकी तस्वीर में स्तनों को लेकर शिकायत करते हुए कहा था कि उनका शरीर ऐसा नहीं है।
कई महीने पहले, लोवातो (24) के एक 17 वर्षीय रोमानियाई प्रशंसक व्लादिमिर सरबानेस्क्यू ने गायिका की एक तस्वीर बनाकर उसे आनलाइन साझा किया था। इसमें गायिका को जलपरी की तरह दिखाया गया था जिसके शरीर का ऊपरी हिस्सा निर्वस्त्र था।
यह तस्वीर काफी पहले साझा की गई थी लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। हाल में गायिका द्वारा इस पर कठोर टिप्पणी करने से यह तस्वीर सुर्खियों में आ गई।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, अपने शरीर को लेकर मुखर रहने वाली लोवातो तस्वीर में अपने स्तनों के चित्रण से खुश नहीं हैं।
लोवातो ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “क्या मेरे स्तन ऐसे दिखने चाहिए? यह सुंदर हैं, लेकिन यह मेरा शरीर नहीं है।”
चित्र को बनाने वाले सरबानेस्क्यू ने कहा कि उन्होंने चित्र को पौराणिक कहानियों की जलपरी को ध्यान में रखकर बनाया है, लेकिन उनका मतलब यह कतई नहीं है कि गायिका या किसी लड़की को वैसा ही नजर आना चाहिए। उन्होंने लोवातो को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस तस्वीर को बनाकर काफी गर्व महसूस कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
सरबानेस्क्यू के साथ-साथ गायिका के प्रशंसक भी उनकी कठोर टिप्पणी के कारण नाराज हैं। कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की है।