लॉस एंजेलिस, 12 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री लिव टेलर का कहना है कि वह प्रसव पीड़ा सहन नहीं कर पाती हैं। ऐसे में तीसरे बच्चे को जन्म देते वक्त उन्हें बहुत से चिकित्सकों और दवाइयों की जरूरत होगी।
लिव इस साल गर्मियों में अपनी और अपने मंगेतर डेविड गार्डनर की दूसरी संतान को जन्म देने वाली हैं।
‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ ने ईएस मैगजीन के हवाले से लिखा, “प्रसव पीड़ा अनोखा अनुभव है लेकिन बहुत कष्टदायक भी। जब मैं बच्चे को जन्म दूंगी तो मुझे बहुत सारी मदद की जरूरत पड़ेगी।”
लिव का अपने पूर्व पति रॉयस्टॉन लैंग्डो से एक 10 वर्षीय बेटा है।