मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ अपने पहले मराठी प्रोडक्शन ‘वेंटीलेटर’ का पहला टीजर लांच किया।
पर्पल पेबल पिक्च र्स के साथ निर्माण क्षेत्र में कदम रख चुकीं 34 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा,”वर्तमान में ‘वेंटीलेटर’ का पहला टीजर देखकर गर्व महसूस हो रहा है। पर्पल पेबल पिक्च र्स के साथ पहला मराठी प्रोडक्शन। चार नवंबर को सिनेमाघरों में।”
‘वेंटीलेटर’ में कथित तौर पर प्रियंका अतिथि भूमिका में हैं। वह वर्तमान में न्यूयॉर्क में अमेरिकी टीवी श्रृंखला ‘क्वांटिको’ की शूटिंग कर रही हैं।
यह राजेश मापुस्कर द्वारा निर्देशित फिल्म में शरमन जोशी और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिका में हैं। इससे पहले वह ‘फरारी की सवारी’ का निर्देशन कर चुके हैं।