पणजी, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विनय कटियार द्वारा प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी निंदनीय है, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं है।
दिग्विजय ने कहा कि कटियार पूरी तरह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा में डूबे हुए हैं।
कांग्रेस महासचिव ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कटियार आरएसएस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की उपज हैं, एक ऐसे जो संघ की संस्कृति में पूरी तरह से डूबे हुए हैं। इसलिए, हम कटियार से इसी की उम्मीद करते हैं। मैं उनके इस बयान की निंदा करता हूं।”
प्रियंका गांधी के चुनाव अभियान से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को होने वाले लाभ के बारे में कटियार ने कहा था, “कैसा स्टार प्रचारक? मुझे नहीं लगता कि यह कोई तथ्य है। विधानसभा चुनाव प्रचार में उनसे भी सुंदर महिलाएं है। इसमें अभिनेत्रियां भी हैं।”