Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने चेल्सी को हरा 2-0 से हराया

प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने चेल्सी को हरा 2-0 से हराया

लंदन, 20 जनवरी (आईएएनएस)। आर्सेनल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 23वें दौर के मैच में चेल्सी के खिलाफ 2-0 की शानदार जीत दर्ज करते हुए टॉप-4 की रेस को रोचक बनाए रखा है।

इस जीत के बाद आर्सेनल 44 अंकों के साथ पांचवें और चेल्सी 47 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बना हुआ है।

आर्सेनल के लिए शनिवार रात खेले गए इस मैच में एलेक्जेंडर लाकाजेट और लौरेंट कोसिएल्नी ने गोल किए।

आर्सेनल ने मैच की दमदार शुरुआत की और चेल्सी के डिफेंस को भेदने में कामयाबी पाई। 14वें मिनट में 18 गज के बॉक्स के अंदर लाकाजेट को गेंद मिली, उन्होंने दाई आरे से शानदार गोल करते हए मेजबान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

एक गोल से पिछड़ने के बाद भी चेल्सी के खिलाड़ियों ने अपने खेल को बेहतर नहीं किया। उन्हें अटैक में सफलता नहीं मिली और मेजबान टीम के काउंटर अटैक करने पर वे तेजी से पीछे नहीं आ पाए।

मैच के 39वें मिनट में हैक्टर बेलेरिन के खराब क्रॉस पर डिफेंडर कोसिएल्नी गेंद को गोल में डालने में सफल रहे।

चेल्सी की टीम ईपीएल के इतिहास में 0-2 से पिछड़ने के बाद किसी भी मैच में जीत नहीं दर्ज कर पाई है और आर्सेनल के खिलाफ भी वह दूसरे हाफ में वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाई।

मेहमान टीम के कोच मॉरिजियो सारी ने स्ट्राइकर ओलिवर जिरू और युवा विंगर केलम-हसन ओदोई को मौका दिया लेकिन यह दोनों खिलाड़ी भी मैच के नतीजे पर प्रभाव नहीं डाल पाए।

प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने चेल्सी को हरा 2-0 से हराया Reviewed by on . लंदन, 20 जनवरी (आईएएनएस)। आर्सेनल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 23वें दौर के मैच में चेल्सी के खिलाफ 2-0 की शानदार जीत दर्ज करते हुए टॉप-4 की रेस को रोचक ब लंदन, 20 जनवरी (आईएएनएस)। आर्सेनल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 23वें दौर के मैच में चेल्सी के खिलाफ 2-0 की शानदार जीत दर्ज करते हुए टॉप-4 की रेस को रोचक ब Rating:
scroll to top