वॉल्वरहैम्प्टन (इंग्लैंड), 17 सितम्बर (आईएएनएस)। वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स (वुल्वस) ने रविवार को यहां बर्नले को एक रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद वुल्वस आठ अंकों के साथ तालिका में नौवें पायदान पर पहुंच गया है जबकि इस सीजन लीग में लगातार चौथी हार झेलकर बर्नले आखिरी पायदान पर खिसक गया है।
वुल्वस ने मैच के पहले हाफ में बेहतरीन खेल दिखाया और मेहमान टीम को के डिफेंस को लागातार परेशानी में डाले रखा। वुल्वस हालांकि, पहले हाफ में बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।
दूसरे हाफ में दानों टीमो के बीच कड़ी टक्कर देखने मिली लेकिन मेजबान टीम 61वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल किया। वुल्वस के लिए यह गोल राउल जिमिनेज ने दागा।
बर्नले को 2018-19 सीजन में अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।