Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पालतू हाथियों से फैल रहे टीबी की करें जांच, राजस्थान को निर्देश

पालतू हाथियों से फैल रहे टीबी की करें जांच, राजस्थान को निर्देश

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। पेटा इंडिया द्वारा जारी अलर्ट के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को राजस्थान सरकार को निर्देश दिया कि वह राज्य में पालतू हाथियों द्वारा फैल रहे तपेदिक को रोकने के लिए निवारक उपाय करे।

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। पेटा इंडिया द्वारा जारी अलर्ट के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को राजस्थान सरकार को निर्देश दिया कि वह राज्य में पालतू हाथियों द्वारा फैल रहे तपेदिक को रोकने के लिए निवारक उपाय करे।

पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पेटा) इंडिया ने एक बयान में कहा, “हाथियों के अप्रैल में किए गए परीक्षण में 91 में से 10 हाथियों में तपेदिक पाए गए हैं और अभी भी इनका प्रयोग आमेर किले में पर्यटकों को घुमाने के लिए किए जा रहे हैं।”

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने राजस्थान सरकार को सभी हाथियों की तपेदिक को लेकर जांच करने के निर्देश दिए हैं।

यह कदम जयपुर में इस साल अप्रैल में एनीमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा पालतू हाथियों की जांच में पर्यटकों को घुमाने वाले 10 फीसदी हाथियों में तपेदिक की पुष्टि के बाद उठाया गया है।

पेटा इंडिया का कहना है कि कई हाथियों की अभी भी जांच नहीं की गई है, जो आम लोगों के लिए खतरा हैं।

पालतू हाथियों से फैल रहे टीबी की करें जांच, राजस्थान को निर्देश Reviewed by on . नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। पेटा इंडिया द्वारा जारी अलर्ट के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को राजस्थान सरकार को निर्देश दिया कि वह राज्य में पालतू हाथियों द्व नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। पेटा इंडिया द्वारा जारी अलर्ट के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को राजस्थान सरकार को निर्देश दिया कि वह राज्य में पालतू हाथियों द्व Rating:
scroll to top