नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। रेडर नितिन तोमर, मंजीत चिल्लर को पछाड़ते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सोमवार को पीकेएल के पांचवें संस्करण के लिए हो रही खिलाड़ियों की नीलामी में नितिन को टीम यूपी ने 93 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा। रोहित कुमार भी इस नीलामी में मंजीत से आगे निकल गए।
रोहित को बेंगलुरू बुल्स ने 83 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इससे पहले जयपुर पिंक पैथर्स ने मंजीत चिल्लर के लिए 75.5 लाख रुपये की बोली लगाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। मंजीत के नाम पीकेएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकार्ड ज्यादा देर तक नहीं रह सका और नितिन ने चंद ही घंटों में उन्हें पछाड़ दिया।
रेडरों की सूची में सोनू नरवाल को हरियाणा ने 21 लाख रुपये में खरीदा। हरियाणा ने अंतिम समय में सोनू के लिए बोली लगाई।
सीजन-4 में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान रहे जसवीर सिंह को जयपुर ने ही 51 लाख रुपये में खरीदा। जयपुर ने अपने कप्तान को रीटेन नहीं किया।
मनू गोयत को पटना पाइरेट्स ने 44.5 लाख रुपये में खरीदा। इसी तरह बीते सीजन में दिल्ली टीम के कप्तान रहे काशीलिंग अडाके को 48 लाख रुपये में यू मुम्बा ने खरीदा।
सुरेश हेगड़े को गुजरात ने 31.5 लाख रुपये में खरीदा। यह प्रो कबड्डी के अब तक के सभी चार सीजन में तेलुगू टाइटंस के लिए खेले थे।
नितिन मदाने को यू मुम्बा ने 28.5 लाख रुपये में खरीदा। सीजन चार में पटना को खिताब जीत दिलाने में अहम योगदान निभाने वाले राजेश मोंडाल को पुनेरी पल्टन ने 42 लाख रुपये में खरीदा।
बीते सीजन में जयपुर के लिए खेलने वाले अजय कुमार इस सीजन में बेंगलुरू बुल्स के लिए खेलेंगे। अजय को बेंगलुरू ने 48.5 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।
बीते सीजन में जयपुर के लिए खेल चुके केरल के अनुभवी खिलाड़ी शब्बीर बापू को यू मुम्बा ने 45 लाख में खरीदा। शब्बीर के रूप में मुम्बा ने तीसरा रेडर अपने साथ जोड़ा।
इसी तरह हरियाणा ने सुरजीत सिंह को 42.5 लाख में अपने साथ जोड़ा।