मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 में खेले गए 54वें मैच में तेलुगू टाइटंस ने गुरुवार को अपने डिफेंडर सोमबीर के अच्छे प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज को 33-28 से मात दी।
मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 में खेले गए 54वें मैच में तेलुगू टाइटंस ने गुरुवार को अपने डिफेंडर सोमबीर के अच्छे प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज को 33-28 से मात दी।
इस मौके पर अपनी टीम थलाइवाज का समर्थन करने के लिए दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदलुकर स्टेडियम में मौजूद थे।
थलाइवाज ने टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी की रेड को असफल करते हुए अपना खाता खोला। इसके बाद अजय ने रेड मारते हुए थलाइवाज को टाइटंस पर 2-0 की बढ़त दी।
मोहसेन ने रेड मारने में भले ही असफलता हासिल की हो, लेकिन उन्होंने एक बोनस अंक लेकर टाइटंस का खाता खोल दिया। पाले में बचे तीन खिलाड़ियों के साथ ही सुपर टैकल करते हुए टाइटंस ने थलाइवाज के खिलाफ अपना स्कोर 3-4 कर दिया।
इसके बाद एक बार फिर सुपर टैकल कर टाइटंस ने थलाइवाज के स्कोर की 5-5 बराबरी कर ली। यहां पर टाइटंस ने अपनी स्थिति को मजबूत किया और अच्छी कोशिश करते हुए 8-6 से बढ़त ली।
पहले हॉफ की समाप्ति को केवल चार मिनट शेष रह गए थे और दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला देखा जा रहा था।
जहां एक ओर टाइटंस अच्छी कोशिश करते हुए थलाइवाज पर दूसरी जीत दर्ज करने के साथ जोन-बी में अपनी स्थिति को सुधारना चाहती थी, वहीं थलाइवाज का लक्ष्य टाइटंस से अपनी हार का बदला लेना था।
टाइटंस ने अच्छी कोशिश करते हुए 11-9 से बढ़त ले ली और पहले हाफ की समाप्ति पर 12-9 से बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ में अपनी स्थिति को और भी मजबूत करते हुए टाइटंस ने थलाइवाज को ऑल आउट कर 17-12 की बढ़त हासिल की।
मैच के लिए अंतिम बचे 10 मिनट में टाइटंस ने थलाइवाज के खिलाफ 20-14 से अच्छी बढ़त ले ली थी और इस बढ़त को बनाए रखना ही टीम का लक्ष्य था।
टाइटंस ने एक बार फिर रेड करने आए अजय को सुपर टैकल करते हुए 25-19 की बढ़त हासिल कर ली। टाइटंस के खिलाफ अपनी हार न मानते हुए थलाइवाज ने अपनी कोशिशें जारी रखी और अंतिम बचे तीन मिनट में टाइटंस को ऑल आउट कर अपना स्कोर 26-28 किया।
तमिल थलाइवाज ने अंतिम बचे एक मिनट में अच्छी वापसी करते हुए अपना स्कोर 28-30 किया, लेकिन इसके बावजूद वह जीत हासिल करने में नाकाम रही और टाइटंस से 33-28 से हार गई।