Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 फंसे खनिकों की तलाश जारी, कांग्रेस का मेघालय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन | dharmpath.com

Friday , 9 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » फंसे खनिकों की तलाश जारी, कांग्रेस का मेघालय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

फंसे खनिकों की तलाश जारी, कांग्रेस का मेघालय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

कसान (मेघालय), 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। मेघालय में नौसेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के गोताखोरों ने कोयला खदान में फंसे खनिकों की तलाश और बचाव कार्य सोमवार को दोबारा शुरू किया। प्रदेश के इस दूरवर्ती गांव में एक अवैध कोयला खदान में 15 खनिक पिछले 19 दिनों से फंसे हुए हैं।

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने शिलांग स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कोनराड सांगमा की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन कर फंसे खनिकों के बचाव कार्य में ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

उधर, बचाव अभियान दल के प्रवक्ता आर. सुसगनी ने कहा, “भारतीय नौसेना के डाइवर कोयला खदान के मुख्य शाफ्ट तक पहुंच गए हैं।”

उन्होंने कहा कि नौसेना ने ईस्ट जैंतिया हिल्स जिला के अधिकारियों से 30 मीटर के खड्ढे से पानी निकालने के लिए मदद मांगी है ताकि गोताखोर अपना काम दोबारा शुरू कर सकें।

प्रवक्ता ने कहा कि ओडिशा अग्निशमन सेवा का दस्ता भी कम से कम तीन खुली खदानों से पानी निकालने के काम में जुटा हुआ है। यह 370 फीट की कोयला खदान के पास हैं, जहां 15 खनिक फंसे हुए हैं।

सुसगनी ने कहा, “हम गोताखोरों के लिए यह सभी सुरक्षा उपाय कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ बचाव कार्य में शामिल अन्य एजेंसियों को सभी प्रकार की मदद प्रदान कर रहा है। एनडीआरएफ भारतीय नौसेना को सभी लॉजिस्टिक्स और मानव संसाधन संबंधी मदद प्रदान कर रहा है।

भारतीय नौसेना के 14 सदस्य, एनडीआरएफ के 72 बचावकर्मी, ओडिशा अग्निशमन दस्ता के 21 कर्मी, कोल इंडिया लिमिटेउ के 35 अधिकारियों समेत 200 बचावकर्मी अभियान में जुटे हुए हैं। बचाव अभियान में मेघालय के प्रदेश आपदा मोचन बल की टीम को भी लगाया गया है।

कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक (पूर्वोत्तर कोयला क्षेत्र) जे. बोराह ने कहा कि 500 गैलन प्रति मिनट पानी निकालने वाला एक सबमर्सिबल पंप इलाके में पहुंचा दिया गया है।

बोराह ने कहा, “घटनास्थल पर दो और पंप भेजे गए हैं। इसके अलावा दो अन्य पंप और पाइप व अन्य सामान जो जैंतिया या शिलांग में उपलब्ध नहीं हैं, कल भेजे जाएंगे।”

खनन विशेषज्ञ और अवार्ड विजेता बचावकर्मी जसवंत सिंह गिल ने प्रदेश सरकार और बचाव एजेंसी के बीच समन्वय की कमी होने पर दुख जताया।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “प्रदेश सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के बीच समन्वय का अभाव होने के कारण बचाव कार्य काफी धीमी रफ्तार से से चल रहा है।”

कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जोपलिन स्कॉट शायला ने कोनराड संगमा सरकार पर बचाव कार्य में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया।

शायला ने कहा, “सरकार नींद में सोई थी। बचाव कार्य की धीमी गति पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा खेद जताए जाने के बाद सरकार जगी है।”

फंसे खनिकों की तलाश जारी, कांग्रेस का मेघालय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन Reviewed by on . कसान (मेघालय), 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। मेघालय में नौसेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के गोताखोरों ने कोयला खदान में फंसे खनिकों की तलाश और बचाव कार्य सोम कसान (मेघालय), 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। मेघालय में नौसेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के गोताखोरों ने कोयला खदान में फंसे खनिकों की तलाश और बचाव कार्य सोम Rating:
scroll to top