सिडनी, 8 मई (आईएएनएस)। तस्करी के दोषी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक एंड्र्यू चैन का अंतिम संस्कार यहां शुक्रवार को किया गया। एंड्र्यू को पिछले सप्ताह इंडोनेशिया में फांसी दी गई थी।
एंर्डयू (31) और म्यूरन सुकुमारन (33) को 28 अप्रैल को नुसा कामबंगान द्वीप स्थित बेसी कारागार में फांसी दी गई।
उन दोनों को वर्ष 2005 में इंडोनेशिया में 8.2 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया था। जब्त हेरोइन की कीमत 40 अरब रुपिया (इंडोनेशियाई मुद्रा) थी।
‘एबीसी’ के अनुसार, एंड्र्यू की लोकप्रियता इतनी थी कि बोलखम हिल्स स्थित सिडनी के हिलसान्ग गिरजाघर में हुए अंतिम संस्कार में 1,500 से अधिक लोग शरीक हुए।
एंड्र्यू ने फांसी दिए जाने से मात्र दो दिन पहले फेब्यान्ती हेरेविला से शादी कर अपनी अंतिम इच्छा पूरी की थी। अंतिम संस्कार के मौके पर फेब्यान्ती भी मौजूद थी। उसने वह पत्र पढ़कर सुनाया, जो एंड्र्यू को फोसी पर लटकाए जाने के दिन उसने लिखा था।
फेब्यान्ती ने पति की तारीफ में कहा कि कोई दूसरा व्यक्ति एंड्र्यू की तरह मौत का सामना नहीं कर सकता था।
उसने कहा, “उस रात एंड्र्यू ने अपनी आंखें ढकने से इनकार कर दिया। हां, चश्मा जरूर पहन लिया था।”
फेब्यान्ती ने कहा, “उसे चश्मा पहनना नापसंद था, लेकिन उस रात उसने चश्मा पहनने का फैसला किया, क्योंकि वह सबको और उसके साथ हो रहा सबकुछ साफ-साफ देखना चाहते था।”