तुरिन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। चैम्पियंस लीग प्री-क्वार्टर फाइनल में टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ ड्रॉ मैच खेलने के बाद इटली के अग्रणी क्लब जुवेंतस दूसरे चरण के मैच के लिए लंदन जाएगा और उनका क्लब इसे फाइनल की तरह लेगा।
जुवेंतस के कोच मासिमिलियानो एलेग्री का मानना है कि इटली फुटबाल चैम्पिन इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगा।
मंगलवार रात को खेला गया पहले चरण का मैच दोनों टीमों के बीच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
ईएसपीएनएफसी के हवाले से एलेग्री ने कहा, “हमारे पास आक्रामक पंक्ति में पर्याप्त खिलाड़ी नहीं है। फुटबाल एक अलग खेल है। हम नॉक-आउट दौर की रणनीति और तकनीकी चीजों से भलिभांति परिचित हैं। परिणाम अब भी सामने है। हम फाइनल खेलने के लिए लंदन जा रहे हैं और हमें अच्छा प्रदर्शन करना है।”
एलेग्री को टोटेनहम जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के बावजूद अपनी टीम पर भरोसा है। उन्होंने कहा, “टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें 3-0 और 3-1 के स्कोर मिलने के भी अवसर थे। हमने एक बेहतरीन टीम के खिलाफ मैच खेला है। हम लंदन फाइनल मैच खेलने जाएंगे और टोटेनहम की टीम हमसे अधिक दहबाव में होगी।”