लंदन, 23 जुलाई (आईएएनएस)। दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने ब्रिटेन के स्टार फर्राटा मो फाराह के कोच एल्बटरे सालाजार पर डोपिंग के आरोपों के बीच फाराह के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
समाचार चैनल बीबीसी के वेब पोर्टल पर गुरुवार को प्रसारित रपट के अनुसार, इस सप्ताहांत एनिवर्सरी गेम्स में हिस्सा लेने के लिए लंदन में मौजूद बोल्ट ने कहा, “मैं फाराह के साथ ही यहां तक पहुंचा हूं, इसलिए मुझे पता है कि उन्होंने यहां तक पहुंचने में कितनी मेहनत की है।”
फाराह पर किसी तरह की गड़बड़ी के आरोप नहीं हैं, हालांकि बोल्ट ने कहा, “लेकिन लोग उंगलियां उठाते ही हैं।”
बोल्ट ने कहा, “फाराह के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, क्योंकि हर दिन वह अखबारों में छाया हुआ है और लोग उसे परेशान करना चाहते हैं। किसी और की गलतियों के कारण उसे परेशानी क्यों उठानी पड़े?”