सुवा, 17 सितंबर (आईएएनएस)। चिली में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 8.3 तीव्रता से आए भूकंप के बाद गुरुवार को फिजी ने भी सुनामी की चेतावनी जारी कर दी।
चिली में आए भूंकप में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है।
फिजी के खनिज संसाधन विकास विभाग द्वारा जारी चेतावनी में बताया गया है कि आधीरात में समुद्री लहरें फिजी द्वीप से टकरा सकती हैं और इनकी ऊंचाई एक मीटर तक पहुंच सकती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार फिजी में जारी की गई चेतावनी में बताया गया है कि तत्काल किसी भी तरह की चेतावनी और कार्यवाही की जरूरत नहीं हैं।
चिली में बुधवार शाम को आए तेज भूकंप के कारण कई लोग भयभीत होकर सड़कों पर आ गए। भूकंप का केंद्र सैंटियागो से 246 किलोमीटर दूर समुद्र की गहराई में था।