मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाबी फिल्म ‘लव पंजाब’ और कपिल शर्मा स्टारर ‘फिरंगी’ का निर्देशन कर चुके राजीव ढिंगरा अब फिल्म निर्माण क्षेत्र में हाथ आजमाने की कोशिश करेंगे।
वह जल्द ही अपने बैनर रपा नूई फिल्मस के तहत फिल्म का निर्माण करेंगे। इस बैनर के साथ वह विभिन्न प्लेटफॉर्मो के लिए सामग्री तैयार करेंगे।
फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।
ढिंगरा ने कहा, “मैं अच्छी फिल्म बनाना चाहता हूं और नए प्रतिभाशाली लोगों को मौका देना चाहता हूं। जिस तरह मेरी जर्नी में लोगों ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे अपना पहला ब्रेक दिया।”
फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंत में शुरू होगी।
वह फिलहाल अपनी अगली हिंदी फिल्म की पटकथा लिख रहे हैं, जिसकी शूटिंग 2019 में शुरू होगी।