जेरूशलम, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। फेसबुक ने कई फिलिस्तीनी पत्रकारों और कार्यकर्ताओं के खाते निष्क्रिय करने को लेकर माफी मांगते हुए कहा है कि ‘खातों को गलती से निष्क्रिय कर दिया गया था और जांच के तत्काल बाद उन्हें फिर से बहाल कर दिया गया है।’
टीआरटी वर्ल्ड की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक द्वारा पिछले सप्ताह फिलिस्तीनी पत्रकारों और कई प्रकाशनों के खाते बंद करने के बाद फेसबुक के खिलाफ एक अभियान शुरू किया गया था।
फेसबुक के एक प्रवक्ता ने ‘अल अरबिया इंग्लिश’ से कहा, “हमारी टीम हर सप्ताह लाखों रिपोर्ट्स देखती है और कई बार गलती हो जाती है। हमें अपनी गलती पर ख्रेद है।”
फेसबुक के कदम से फिलिस्तीनी कार्यकर्ताओं और ब्लॉगर्स के बीच नाराजगी व्याप्त हो गई थी। उन्होंने एक ऑनलाइन अभियान शुरू कर उपयोगकर्ताओं से फेसबुक पर कुछ भी पोस्ट न करने का आग्रह किया था।
ऑनलाइन अभियान के आयोजनकर्ताओं के मुताबिक, फेसबुक का कदम इजरायली सरकार के साथ हुए एक समझौते से जुड़ा था, जिसके अनुसार फेसबुक ऐसी किसी भी सामग्री को नेटवर्किं ग साइट पर नहीं रख सकता जो इजरायल के मुताबिक हिंसा उकसाती हो।