मनीला, 30 अगस्त (आईएएनएस)। फिलीपींस में सेना और अबू सयाफ आतंकवादियों के बीच संघर्ष में 15 जवानों की मौत हो गई।
सार्वजनिक मामलों के सशस्त्रबलों के कार्यालय के प्रमुख ने बताया कि सुलू प्रांत के पटिकुट में सोमवार दोपहर को लगभग 120 हथियारबंद सशस्त्र आतंकवादियों ने सैन्य गश्ती दल पर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि इस गोलीबारी में मारे गए आतंकवादियों की संख्या का पता नहीं चल पाया है।
अबू सयाफ ने फिरौती की रकम नहीं मिलने पर कनाडा के दो बंधकों जन रिड्सडेल और रॉबर्ट हॉल का अप्रैल और जून में सिर कलम कर दिया था।