Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » फिलीपींस में सैन्य कार्रवाई, 40 आतंकवादी ढेर

फिलीपींस में सैन्य कार्रवाई, 40 आतंकवादी ढेर

मनीला, 9 मार्च (आईएएनएस)। फिलीपींस की सेना ने मगुइनदानो प्रांत में जारी सफाया अभियान के तहत 40 आतंकवादी मार गिराए हैं। इसमें चार सैनिकों की भी जान गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक सैन्य अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मारे गए आतंकवादी, आतंकवादी समूह बैंगसमोरो इस्लामिक फ्रीडम फाइर्ट्स (बीआईएफएफ) से जुड़े हैं।

अधिकारी ने बताया कि ममसपनो, दातू पियांग और शरीफ सेडोना मुस्तफा नगरों की सीमाओं के आसपास इस आतंकवादी समूह के खिलाफ सफाया अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान 33वीं पैदल सेना के चार फिलीपीनी सैनिकों की भी जान चली गई।

सैनिकों को आतंकवादियों के कब्जे से एक एम-60 मशीन गन, दो एम14 रायफल, एक हथगोला, दो जोड़े दूरबीन और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

बीआईएफएफ फिलीपींस के सबसे बड़े मुस्लिम विद्रोही संगठन बैंगसमोरो इस्लामिक फ्रीडम मूवमेंट की सशस्त्र शाखा है।

फिलीपींस में सैन्य कार्रवाई, 40 आतंकवादी ढेर Reviewed by on . मनीला, 9 मार्च (आईएएनएस)। फिलीपींस की सेना ने मगुइनदानो प्रांत में जारी सफाया अभियान के तहत 40 आतंकवादी मार गिराए हैं। इसमें चार सैनिकों की भी जान गई है।समाचार मनीला, 9 मार्च (आईएएनएस)। फिलीपींस की सेना ने मगुइनदानो प्रांत में जारी सफाया अभियान के तहत 40 आतंकवादी मार गिराए हैं। इसमें चार सैनिकों की भी जान गई है।समाचार Rating:
scroll to top