मनीला, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। फिलीपींस के स्वास्थ्य प्रशासन ने सोमवार को जीका के तीन नए मामलों की पुष्टि की। इसके बाद यहां इस साल जीका के मामलों की संख्या 12 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वास्थ्य सचिव पॉलिन उबियल ने कहा कि सभी 12 मामले स्थानीय संक्रमण से हैं और मच्छरों के काटने के अलावा किसी अन्य प्रकार से इनके फैलने की पुष्टि नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, “इन सभी रोगियों ने रोग के लक्षणों से एक महीने पहले किसी भी प्रभावित स्थान की यात्रा नहीं की।”
सचिव ने कहा, “सभी रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।”
उबियन ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, खासतौर पर उन क्षेत्रों में जहां जीका के मामले देखे गए हैं, अधिक सतर्क रहने और मच्छरों के उन्मूलन के लिए गहन मच्छर नियंत्रण अभियान चलाने को कहा है।