रमल्ला, 13 फरवरी (आईएएनएस)। फिलिस्तीन में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र एक रणनीतिक योजना शुरू करने जा रहा है। इस योजना के तहत संयुक्त राष्ट्र, फिलिस्तीन को 70.5 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देगा। संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, फिलिस्तीन क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक जेम्स रॉले ने कहा, “इस योजना की 80 प्रतिशत धनराशि गाजा पट्टी को दी जाएगी।”
रॉले ने यहां फिलिस्तीन के उप प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मंत्री मोहम्मद मुस्तफा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बयान दिया।
रॉले के मुताबिक, “दानकर्त्ताओं द्वारा दी जाने वाली धनराशि में कमी की वजह से दुर्भाग्यवश गाजा पट्टी में पुनर्निर्माण का कार्य योजना से विपरीत दिशा में जा रहा है।”
संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने चेतावनी दी कि योजना के लिए पर्याप्त धनराशि के बिना लगभग 16 लाख फिलिस्तीन नागरिक भोजन, जल, बिजली, जल निकासी आदि जैसी मानवीय सहायता से वंचित रह जाएंगे।
रॉले ने इजराइली नाकेबंदी को तुरंत हटाए जाने की मांग की। पिछले लगभग आठ सालों से गाजा पट्टी में नाकेबंदी जारी है। उन्होंने गाजा और मिस्र के बीच स्थित राफा पारगमन को भी दोबारा खोलने और गाजा और पश्चिम तट के बीच सामानों के मुक्त आवागमन की भी अपील की।