मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म ‘डार्लिग डोन्ट चीट’ की रिलीज की तैयारी कर रहे फिल्मकार राजकुमार हिंदुस्तानी का कहना है कि कामुक सामग्री के मामले में इन दिनों फिल्मों में गिरावट हुई है।
मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म ‘डार्लिग डोन्ट चीट’ की रिलीज की तैयारी कर रहे फिल्मकार राजकुमार हिंदुस्तानी का कहना है कि कामुक सामग्री के मामले में इन दिनों फिल्मों में गिरावट हुई है।
हिंदुस्तानी ने आईएएनएस से कहा, “कामुक विषयों के मामले में फिल्मों में इन दिनों गिरावट हुई है। निर्माता सेंसर से डरते हैं और वे अपनी फिल्मों को मिलने वाले संभावित कट्स और बीप्स से सीमित होकर फिल्में बनाते हैं। यहां तक कि सेक्स कॉमेडी कहलाने वाली फिल्में भी दर्शकों की जरूरतों के मामले में खरी नहीं उतरतीं।”
‘डार्लिग डोन्ट चीट’ भी अपने बोल्ड दृश्यों के कारण विवाद में फंस गई थी।
फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर देश के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन के कारण फिल्म हाल ही में चर्चा में थी।
प्रदर्शनकारी फिल्म के कामुक ट्रेलर से नाराज थे।
हिंदुस्तानी ने कहा, “अधिकांश लोग जो फिल्म के ट्रेलर से उत्साहित होकर फिल्म देखने जाते हैं, वे निराश होकर यह कहते हुए सिनेमाघरों से बाहर आते हैं, ‘फिल्म में कुछ खास नहीं था।’ लेकिन हमारी फिल्म से यह शिकायत नहीं होगी क्योंकि ट्रेलर ने जो भारी उम्मीदें जगाई हैं, हमारी फिल्म दर्शकों की उन उम्मीदों पर खरी उतरेगी।”
फिल्म 11 मार्च को प्रदर्शित होगी।