नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। सफल फिल्म ‘पिंक’ का नायिका तापसी पन्नू ने बताया कि उन्हें दक्षिणी सिनेमा और बॉलीवुड में कोई फर्क नजर नहीं आता, उन्हें इन दोनों ही जगहों पर अच्छे अनुभव हुए हैं और बुरे भी।
तापसी ने वर्ष 2010 में तेलुगु फिल्म ‘जुम्मान्धी नंदम’ के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। वर्ष 2013 में आई ‘चश्मे बद्दूर’ उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी।
दोनों फिल्म उद्योगों के बीच अंतर पूछे जाने पर तापसी ने हैदराबाद से आईएएनएस को फोन पर कहा, “कुछ भी अंतर नहीं है। भाषाओं को छोड़ दें तो मुझे इनमें कोई फर्क नजर नहीं आता, क्योंकि दोनों ही उद्योगों से मेरी अच्छी और बुरी यादें जुड़ी हैं।”
अभिनेत्री जल्द ही ‘गाजी’ में अभिनेता राणा दग्गुबाती संग दिखाई देंगी।
पनडुब्बी आधारित युद्ध फिल्म नवोदित निर्देशक संकल्प द्वारा निर्देशित है।