वेलिंगटन, 30 जून (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के शीर्ष सैन्य कमांडर फीजी की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां वह प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग की संभावनाएं तलाशेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को फीजी पहुंचे रक्षा बल के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल टिम कीटिंग अपने समकक्ष फीजी गणराज्य के सैन्य बलों के कमांडर रीयर एडमिरल विलियम नॉपोतो के साथ वार्ता करेंगे।
कीटिंग ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “यह यात्रा मेरे लिए फीजी की रक्षा प्राथमिकताएं जानने का और रक्षा और सुरक्षा सहयोग के अवसरों पर बातचीत करने का मौका है।”
उन्होंने कहा, “मैं यह जानने का भी इच्छुक हूं कि विनाशकारी उष्णकटिबंधीय चक्रवात विंस्टन के बाद फीजी के राहत और पुनर्निर्माण कार्य में कैसा विकास हो रहा है।”
फीजी में फरवरी में आए चक्रवात के बाद न्यूजीलैंड के रक्षा बल ने काफी सहयोग किया था और प्रशांत द्वीप राष्ट्र में राहत कार्यो के लिए जहाजों, वायुयानों और 500 से अधिक कर्मियों सहित सबसे बड़ा शांतिकालीन दल भेजा था।
चक्रवात में कम से कम 42 लोग मारे गए थे।
कीटिंग अपनी यात्रा के दौरान रक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और आव्रजन मंत्री तिमोकी नातुवा समेत सरकारी मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।