मास्को, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन ने गुरुवार को कहा है कि फीफा अध्यक्ष पद का कार्यकाल अधिकतम आठ वर्ष (चार वर्ष के दो कार्यकाल) तक सीमित किया जाए।
समाचार एजेंसी तास के अनुसार फीफा की कार्यकारी समिति ने फीफा में सुधार के प्रस्तावों को महीने के शुरुआत में ही मंजूरी दे दी थी।
इस प्रस्ताव में फीफा के अध्यक्ष के कार्यकाल को अधिकतम 12 वर्ष तक सीमित करने की सिफारिश शामिल है, साथ ही 25 सदस्यीय कार्यकारी समिति की जगह 36 सदस्यीय परिषद बनाने की बात कही गई है। इसके अलावा समितियों की संख्या 25 से घटाकर नौ करने की सिफारिश भी की गई है।
प्रिंस अली ने कहा,”मुझे लगता है कि प्रस्ताव में तीन कार्यकाल की बात कही है गई।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने राष्ट्रीय संघ का अध्यक्ष हूं और काफी वर्षो से इस पद पर बना हुआ हूं। मेरा मानना है कि एक देश के संघ का अध्यक्ष और फीफा का अध्यक्ष होना दोनों अलग बातें हैं। एक राष्ट्रीय संघ के अध्यक्ष को सिर्फ उसके देश से संबंधित चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, जबकि फीफा अध्यक्ष पर 209 देशों की जिम्मेदारी होती है।”
प्रिंस अली ने आगे कहा, “इसलिए मेरा मानना है कि फीफा के अध्यक्ष का कार्यकाल अधिकतम आठ साल का होना चाहिए।”
उन्होंने 26 फरवरी को ज्यूरिख में होने वाले फीफा अध्यक्ष के चुनाव से अपनी दावेदारी वापस लेने की बात से इनकार किया।
यह दूसरी बार है जब प्रिंस अली फीफा के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। इसी वर्ष मई में भी वह फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े थे, हालांकि शुरुआती मतदान में सेप ब्लाटर से पिछड़ने के बाद उन्होंने दूसरे चरण के मतदान से अपना नाम वापस ले लिया था।