बार्सिलोना, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लब बार्सिलोना को प्रतिष्ठित लीग टूर्नामेंट ला लीगा में अलावेस के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शनिवार को अपने घरेलू कैंप नोऊ स्टेडियम में अपने स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के बगैर खेलने उतरी मौजूदा चैम्पियन बार्सिलोना को अलावेस के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी।
अलावेस के लिए मैच के 39वें मिनट में किको फेमेनिया के क्रॉस पर डेईवर्सन ने मैच का पहला गोल किया और अलावेस को 1-0 की बढ़त दिला दी, जो मध्यांतर तक कायम रहा।
दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में ही हालांकि नेमार के पास पर जेरेमी मैथ्यू ने गोल कर बार्सिलोना को बराबरी पर ला दिया।
डेईवर्सन के पास पर 64वें मिनट में इबाई गोमेज ने विजयी गोल दागा और अलावेस को चौंकाऊ जीत दिला दी।