नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। भारत की मेजबानी में अगले साल होने वाले अंडर-17 फीफा विश्व कप के सफल आयोजन के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से अपने क्षेत्र में फुटबाल का प्रचार-प्रसार करने की अपील की है।
इसी साल अक्टूबर में ‘मिशन 1.1 करोड़’ योजना की शुरुआत की जाएगी, जिसका लक्ष्य 1.1 करोड़ बच्चों को फुटबाल से संबंधित गतिविधियों से जोड़ना होगा।
खेल सचिव राजीव यादव ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में 27 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने अंडर-17 विश्व कप तक देश में खेल के पक्ष में वातावरण बनाने की बात कही थी।
पत्र सूचना मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, “प्रधानमंत्री चाहते हैं कि फुटबाल देश के हर कोने में खेला जाए।”
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की बात को ध्यान में रखते हुए खेल मंत्रालय ने देश भर में फुटबाल के प्रचार प्रसार के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।
इससे संबंधित कार्यक्रमों के लिए विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ), केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस), केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सुब्रतो मुखर्जी खेल शिक्षा सोसाइटी और अन्य हितधारकों के बीच चर्चा की गई।
इसी के परिणाम स्वरूप ‘मिशन 1.1 करोड़’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जोकि फीफा के सहयोग से 30 शहरों में आयोजित किया जाएगा।