मोंटेवीडियो, 18 मार्च (आईएएनएस)। कोरिंथियंस ने कोपा लिबर्टाडोरेस कप में अपना विजयी अभियान जारी रखा है। मंगलवार को इस क्लब ने ग्रुप मुकाबले में डानुबियो को 2-1 से हराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक लुइस फ्राजिनी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाओलो गुरेरो और फिलिप मोंटीरो ने कोरिथियंस के लिए गोल किए।
उरुग्वे के क्लब डानुबियो के लिए एकमात्र गोल गोंजालो बारेटो ने किया। यह गोल दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में हुआ।
इस जीत के बाद कोरिंथियंस के तीन मैचों से नौ अंक हो गए हैं। वह दूसरे स्थान पर काबिज साओ पाउलो से छह अंक आगे है। पाउलो ने हालांकि अभी दो ही मैच खेले हैं।
मंगलवार को ही, अर्जेटीना के क्लब- रेसिंग क्लब ने पेरू के स्पोर्टिंग क्रिस्टल को 2-0 से हराया। यह मैच लीमा में खेला गया और इसमें दिएगो मिलितो और एजिक्वेल विदेला ने गोल किए।