सिंगापुर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब आर्सेनल ने शनिवार को प्री-सीजन टूर्नामेंट इंटरनेशनल चैम्पियंस कप में फ्रांस के अग्रणी क्लब पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) को 5-1 से करारी शिकस्त दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पहले मैच में स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड से पेनाल्टी शूटआउट में मात खाने वाली आर्सेनल ने पीएसजी के खिलाफ शानदार खेल दिखाया।
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कहने वाले मिडफील्डर मेसुत ओजिल ने 13वें मिनट में शानदार गोल कर आर्सेनल का खाता खोला।
आधे घंटे पर पीएसजी ने क्रिस्टोफर एनकुंकु के गोल के साथ बराबरी कर ली।
फ्रांस के एलेक्जेंडर लाकाजेटे ने चार मिनट के अंदर दो गोल कर आर्सेनल को आगे कर दिया।
दूसरे हाफ की समाप्ति में तीन मिनट का समय बाकी था, तभी आर्सेनल के लिए रोब होल्डिंग ने चौथा गोल किया।
इंजुरी टाइम में एडी एनकेतियाह ने आर्सेनल के लिए पांचवा गोल किया।