वारसॉ, 5 मई (आईएएनएस)। दक्षिणी पोलैंड के क्नुरो शहर में एक फुटबाल प्रशंसक की मौत के बाद सोमवार को भड़की हिंसा के बीच पुलिस ने मंगलवार को नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
समाचार एजेंसी एफे ने एक स्थानीय पुलिस प्रवक्ता आंद्रेजेज गास्का का हवाला देते हुए बताया है कि प्रशंसकों ने पेट्रोल बम, पत्थर और धातु के टुकड़ों से पुलिस पर हमला किया।
यह उपद्रव तीन दिनों से जारी है। पुलिस ने सोमवार को भी 30 लोगों को गिरफ्तार किया था।
यह हंगामा शनिवार को शुरू हुआ जब स्थानीय लीग मैच के दौरान क्नुरो क्लब के कुछ प्रशंसक मैदान में घुसने की कोशिश करने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने के लिए रबर की गोलियां चलाईं। माना जा रहा है कि इससे एक फुटबाल प्रशंसक की मौत हुई।
पुलिस ने हालांकि प्रशंसक की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।