ब्यूनस आयर्स , 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। अर्जेंटीना की बोका जूनियर्स टीम रिवर प्लेट के साथ होने वाले कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के दूसरे चरण के लिए मेड्रिड रवाना हो गई।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बोका जूनियर्स क्लब के खिलाड़ी और तकनीकी स्टाफ मंगलवार रात विंसिटी ऑफ ला बोम्बोनेरा स्टेडियम से मेड्रिड के लिए रवाना हुए।
खिलाड़ी और तकनीकी स्टाफ के साथ करीब 500 फैन भी मौजूद थे जो हवाई अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे थे। एक फैन तानया वाल्डेस ने कहा कि अर्जेटीना के दो क्लबों का अर्जेंटीना में खेलते देखना वह पसंद करेंगी।
बोका जूनियर्स की टीम एजीएजा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मेड्रिड के बाजरस हवाई अड्डे के रवाना होगी।
दूसरे चरण का मैच 24 नवम्बर को एस्टाडियो मोनुमेंटल में आयोजित होना था। लेकिन रिवर प्लेट के प्रशंसकों द्वारा बोका जूनियर्स टीम की बस पर हमला किए जाने के कारण दक्षिण अमेरिकी फुटबाल महासंघ (कोनमेबोल) ने इसे रद्द कर दिया था। इस हमले में बोका जूनियर्स के कई खिलाड़ियों को चोटें भी आई थी।
फाइनल अब रविवार को मेड्रिड के सेंटियागो बर्नबू स्टेडियम में खेला जाएगा।