तबरीज (ईरान), 17 सितम्बर (आईएएनएस)। एशियन फुटबाल परिसंघ (एएफसी) अंडर-16 क्वालीफायर्स में जीत के साथ शुरुआत करने वाली भारतीय टीम ऊंचे मनोबल के साथ शुक्रवार को ईरान का सामना करने उतरेगी।
भारतीय टीम ने बहरीन के खिलाफ पहले मैच में बुधवार को 5-0 से बड़े अंतर के साथ जीत हासिल की।
भारतीय टीम के मुख्य कोच निकोलाई एडम का मानना है कि ईरान के खिलाफ मैच भारतीय टीम के लिए कठिन चुनौती होगी।
एडम ने कहा कि खिलाड़ियों को समझ में आना चाहिए कि उनका स्तर क्या है और वे कितने बेहतर खिलाड़ी हैं।
पहले मैच में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर एडम ने कहा, “जी हां, जिस अंदाज में टीम ने खेला वह उत्साहित करने वाला है। लेकिन मैंने खिलाड़ियों से एकाग्रता बनाए रखने के लिए कहा है। 5-0 एक अच्छी जीत है। हमने जर्मनी दौरे पर कहीं मजबूत टीमों का सामना किया, लेकिन ईरान वास्तव में बेहद तगड़ी टीम है।”
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की ओर से गुरुवार को जारी वक्तव्य में एडम ने कहा, “ईरान हमारे लिए वास्तविक चुनौती होगा और हम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारा लक्ष्य निश्चित तौर पर उनसे बेहतर करना है। अपनी क्षमताओं को परखने के लिए आपको मजबूत टीमों का सामना करने की जरूरत होती है।”
एडम ने कहा, “हमें चूंकी अगले साल अंडर-17 विश्व कप खेलना है, इसलिए हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल करना है। अपनी स्थिति जानने का यह अच्छा तरीका है।”