रियो डी जनेरियो, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजील ने फीफा विश्व कप क्वालिफायर मैच में वेनेजुएला को 2-0 से हरा दिया और इसके साथ ही दक्षिण अमेरिकी देशों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गया।
ब्राजील के लिए मंगलवार को हुए इस मैच में गाब्रिएल जीसस और विलियन ने एक-एक गोल किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले जीसस ने वेनेजुएला के गोलकीपर हर्नाडेज सांतोस के कमजोर बचाव का लाभ उठाते हुए सांतोस के सिर के ऊपर से मैच के आठवें मिनट में बेहतरीन गोल किया।
इंग्लिश प्रीमियर क्लब चेल्सी के लिए खेलने वाले विलियन ने दूसरे हाफ में मैच के 53वें मिनट में ब्राजील के लिए दूसरा गोल किया, जो ब्राजील का निर्णायक गोल साबित हुआ।
विश्व कप क्वालिफायर में यह ब्राजील की लगातार चौथी जीत रही। दक्षिण अमेरिकी देशों के विश्व कप क्वालिफायर स्टैंडिंग में ब्राजील इस जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। अब तक खेले 10 मैचों में ब्राजील छह जीत, तीन ड्रॉ और एक हार से 21 अंक अपने खाते में डाल चुका है।