बुडापेस्ट, 30 मार्च (आईएएनएस)। हंगरी और ग्रीस के बीच ग्रुप-एफ में खेला गया यूरो-2016 यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप का क्वालीफायर मैच 0-0 से ड्रा रहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को गोलरहित समाप्त हुए इस मैच के बाद हंगरी अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है। रोमानिया इस ग्रुप में 13 अंकों के साथ शीर्ष पर जबकि उत्तरी आयरलैंड (12 अंक) दूसरे पायदान पर है।
हंगरी के आठ अंक हैं, वहीं ग्रीस दो अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है।
हंगरी को यूरोपियन क्वालीफायर में अब अगला मैच फिनलैंड के खिलाफ 13 जून को खेलना है।