फेड कप जीतने के लिए मारिया की टीम खिताब धारक चेक गणराज्य को कड़ा मुकाबला देने के लिए तैयार है।
पांच बार की ग्रैंड स्लेम विजेता पहला फेड कप खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी।
रूसी एथलीटों के साथ डोपिग संबंधी विवादों के मद्देनजर पूरी टीम ने शारापोवा का मनोबल बढ़ाने के लिए बातचीत के दौरान इस मुद्दे को उनसे दूर रखा।
चेक गणराज्य ने चार फेड कप टूर्नामेंटों में से तीन में जीत हासिल की है और अब वह चौथा खिताब जीतने के लिए भी तैयार है।
शनिवार-रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले शारापोवा ने कहा, “यह सच में एक नया अनुभव है। मैं इस टीम का हिस्सा अलग-अलग अवसरों पर रही हूं, लेकिन फाइनल में पहली बार टीम का नेतृत्व कर रही हूं।”