वाशिंगटन/मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में वृद्धि के बाद डॉलर में मजबूती देखी जा रही है। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत की माप का सूचक डॉलर इंडेक्स गुरुवार शाम को 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 94.31 पर बना हुआ था।
वाशिंगटन/मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में वृद्धि के बाद डॉलर में मजबूती देखी जा रही है। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत की माप का सूचक डॉलर इंडेक्स गुरुवार शाम को 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 94.31 पर बना हुआ था।
फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दर में 25 आधार अंक की वृद्धि की, जिसके बाद वहां ब्याज दर दो से 2.25 फीसदी के रेंज में हो गई है।
फेड ने इस साल तीन बार और 2015 के बाद आठवीं बार ब्याज दर में बढ़ोतरी की है।
फेडरल ओपन मार्केट कमिटि ने वाशिंगटन में अपनी दो दिवसीय बैठक के बाद बुधवार को कहा कि उसने मौद्रिक नीति के संबंध में अपने पूर्व के समायोजी रुख को छोड़ दिया है।
फेड के अधिकांश सदस्यों ने भी कहा कि वे 2018 में फिर ब्याज दर में वृद्धि की उम्मीद करते हैं। नौ सदस्यीय समिति ने सर्वसम्मति से ब्याज दर वृद्धि के पक्ष में वोट किया।
फेड की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस साल दिसंबर में ब्याज में बढ़ोतरी के बाद आगे 2019 में तीन बार और 2020 में एक बार दर बढ़ाई जा सकती है।
फेड के बयान के अनुसार, अमेरिकी अर्थव्यवस्था संवृद्धि के साथ-साथ रोजगार में भी काफी इजाफा हुआ है और महंगाई दर केंद्रीय बैंक के लक्ष्य के अनुरूप दो फीसदी के आसपास बनी हुई है।
अमेरिका में 2018 की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में चार फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई जबकि बेरोजगारी दर चार फीसदी से कम रही।
फेड के अनुसार, अमेरिकी अर्थव्यवस्था की विकास दरन 2018 में 3.1 फीसदी रहने की उम्मीद है।
फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने अमेरिका द्वारा लगाए जाने वाले नए आयात शुल्क से व्यापार प्रभावित होने की आशंका जाहिर की और इस बात से सचेत किया कि अधिक संरक्षणवादी दुनिया की ओर बढ़ने से अमेरिका समेत दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान होगा।
उधर, सरकार की ओर से उठाए गए कदमों से भारतीय मुद्रा रुपये में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में जो मजबूती आई वह डॉलर की ताकत बढ़ने से क्षीण पड़ गई। रुपया डॉलर के मुकाबले तकरीबन सपाट 72.59 पर बंद हुआ जबकि बुधवार को आठ पैसे की मजबूती के साथ 72.61 पर बंद हुआ था।