रियो डी जेनेरियो, 23 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने रविवार को इटली के फेबियो फोगनीनी को हराकर रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।
इस सत्र में अपनी दूसरी खिताबी जीत दर्ज करने की राह में फेरर ने फोगनीनी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। फोगनीनी पर फेरर की यह आठवीं जीत है।
बीते साल ब्यूनस आयर्स ओपन के फाइनल में फेरर ने फोगनीनी को हराया था।
फेरर को रियो में अपने ही देश के राफेल नडाल के बाद दूसरी वरीयता मिली थी। फेरर ने इस साल दोहा ओपन खिताब जीता है।
फोगनीनी ने सेमीफाइनल में नडाल की छुट्टी की थी।