भुवनेश्वर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से आग्रह किया कि तूफान फेलिन से हुई तबाही के लिए 399.83 करोड़ रुपये राहत राशि की मंजूरी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष एनडीआरएफ से जल्द कर दी जाए, जो एक गलत आकलन के कारण लंबित है।
भुवनेश्वर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से आग्रह किया कि तूफान फेलिन से हुई तबाही के लिए 399.83 करोड़ रुपये राहत राशि की मंजूरी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष एनडीआरएफ से जल्द कर दी जाए, जो एक गलत आकलन के कारण लंबित है।
पटनायक ने जेटली को लिखे एक पत्र में कहा है कि तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय अंतर मंत्रालयी दल के एक गलत आकलन के कारण राज्य को अपना जायज बकाया राशि नहीं मिल पाई है। जबकि राज्य ने अक्टूबर 2013 में आए चक्रवाती तूफान फेलिन से सफलतापूर्वक निपटा था।
पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार ने गलती के बारे में बताया था और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सितंबर 2014 में सूचित किया था कि 399.83 करोड़ रुपये स्वीकृत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तब से कई बार अनुरोध किए गए, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक धनराशि मंजूर नहीं कर पाई है।