सैन फ्रांसिस्को, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने नया वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट ‘आकुलस क्वेस्ट’ लांच किया है, जिसका 64 जीबी वाला संस्करण अगले साल से 399 डॉलर में उपलब्ध होगा।
सैन फ्रांसिस्को, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने नया वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट ‘आकुलस क्वेस्ट’ लांच किया है, जिसका 64 जीबी वाला संस्करण अगले साल से 399 डॉलर में उपलब्ध होगा।
प्रौद्योगिकी दिग्गज ने बुधवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “कंपनी का पहला ऑल-इन-वन वीआर सिस्टम छह डिग्री तक घूमता है। इसके किसी भी दिशा में देखते हुए वर्चुअल स्पेस में घूमा जा सकता है, जिस प्रकार से हम असली दुनिया में चलते-फिरते हैं।”
कंपनी ने ‘आकुलस क्वेस्ट’ के 50 से भी ज्यादा गेम्स और एक्सपीरिएंस बनाए हैं। ऑल-इन-वन वीआर सिस्टम टच कंट्रोलर के साथ आते हैं, ताकि यूजर्स वर्चुअल दुनिया में लोगों और चीजों के साथ उसी तरह से इंटरैक्ट कर सकें, जैसे वास्तविक दुनिया में करते हैं।
‘आकुलस क्वेस्ट’ में उसी ऑप्टिक्स का प्रयोग किया गया है, जो ‘ऑकुलस गो’ में है, जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1600 गुणा 1440 है। कंपनी ने कहा कि इसकी इनबिल्ट ऑडियो में सुधार किया गया है।
फेसबुक ने वीआर हेडसेट ‘ऑकुलस गो’ को पिछले साल अक्टूबर में लांच किया था, जिसकी कीमत 199 डॉलर है।