Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » फेसबुक पेश कर सकता है खरीद-बिक्री प्लेटफॉर्म

फेसबुक पेश कर सकता है खरीद-बिक्री प्लेटफॉर्म

न्यूयॉर्क, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। फेसबुक निकट भविष्य में केवल सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट तक ही सीमित नहीं रह जाएगा, बल्कि उपयोगकर्ता इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ई-कॉमर्स वेबसाइट के तौर पर कर सकते हैं।

सोशल नेटवर्किं ग के बादशाह फेसबुक ‘लोकल मार्केट’ के नाम से क्रय व विक्रय के एक प्लेटफॉर्म का परीक्षण कर रहा है।

टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले कई उपयोगकर्ताओं ने यह खबर दी कि उनके आईफोन के फेसुबक एप में मैसेंजर बटन की जगह पर बेहद कम समय के लिए एक नया फीचर दिखाई दिया।

यह फीचर हालांकि अभी परीक्षण के अधीन है, जिसका मकसद खरीदारों व विक्रेता पर ध्यान केंद्रित करना है। इसकी मदद से उपयोगकर्ता कई तरह के उत्पादों को बिक्री के लिए उस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं।

नए फीचर में खरीद व बिक्री दोनों का विकल्प होगा।

बिक्री के लिए उपलब्ध वस्तुओं की तस्वीर व कीमत भी दी जाएगी।

फेसबुक पेश कर सकता है खरीद-बिक्री प्लेटफॉर्म Reviewed by on . न्यूयॉर्क, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। फेसबुक निकट भविष्य में केवल सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट तक ही सीमित नहीं रह जाएगा, बल्कि उपयोगकर्ता इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ई-कॉ न्यूयॉर्क, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। फेसबुक निकट भविष्य में केवल सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट तक ही सीमित नहीं रह जाएगा, बल्कि उपयोगकर्ता इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ई-कॉ Rating:
scroll to top