सैन फ्रांसिस्को, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी अजय देवगन और काजोल यहां फेसबुक परिसर पहुंचे, जिसके बाद काजोल इस सोशल नेटवर्किं ग साइट से जुड़ गईं।
पिछले 17 सालों से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही इस जोड़ी ने स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को फेसबुक कार्यालय का दौरा किया।
अपनी पहली पोस्ट को लेकर उत्साहित काजोल ने एक वीडियो में कहा, “दोस्तों, मैं अभी-अभी फेसबुक परिसर से निकली हूं। यह सच में बहुत अद्भुत था। मैं अपना फेसबुक पेज अपनी मां (तनुजा) के जन्मदिन (शुक्रवार) पर लांच कर रही हूं।”
यह जोड़ी फिल्म ‘शिवाय’ के प्रचार के सिलसिले में अमेरिका में है।
अजय ने फेसबुक कार्यालय का दौरा करने के अनुभव को लेकर एक ट्वीट में कहा, “कई भारतीयों को अविश्वसनीय काम करते और दुनियाभर में ऊंचे पदों पर देखकर गर्व महसूस होता है। गूगल। फेसबुक। गौरवान्वित भारतीय।”
फिल्म ‘शिवाय’ 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।