मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्मकार करन जौहर ने कहा है कि वह अपने करीबी दोस्त और सुपरस्टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘फैन’ देखने के लिए बेताब हैं।
शाहरुख(50) को लेकर ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘माय नेम इज खान’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्में बना चुके करन ने ट्विटर पर अपनी यह इच्छा जाहिर की।
करन ने लिखा, “शाहरुख खान की ‘फैन’ देखने को मरा जा रहा हूं। क्या आपको लगता है आदि (आदित्य चोपड़ा) 15 अप्रैल से पहले किसी को भी फिल्म दिखाएंगे।”
मनीष शर्मा निर्देशित ‘फैन’ में शाहरुख दोहरी भूमिका निभा रहे हैं।
अभिनेता को इससे पहले 1998 की फिल्म ‘डुप्लीकेट’ में दो अवतारों में देखा गया था।
यश राज फिल्म्स निर्मित यह फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज होगी।