नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। रनवे राइजिंग की इवेंट क्यूरेटर और संस्थापक रमोला बच्चन का कहना है कि प्रदर्शनियों की बढ़ती संख्या ग्राहकों की फैशन के प्रति रुचि को बढ़ाना जारी रखेगी। रमोला प्रदर्शनी के एक अन्य संस्करण के साथ फिर से लोगों के सामने आने वाली हैं।
रमोला ने एक बयान में कहा, “ई-कॉमर्स के प्रभाव के साथ अधिक डिजाइनर अपने व्यापार को बढ़ाने और उसके प्रसार के लिए ऑनलाइन मंचों का प्रयोग कर रहे हैं, मुझे भी लगता है कि प्रदर्शनियों की बढ़ती संख्या ग्राहकों की फैशन के प्रति रुचि को बढ़ाना जारी रखेगी।”
रनवे राइजिंग का 21वां संस्करण 10 अक्टूबर को आयोजित होगा। यहां फुटवियर, एक्सेसरीज और कपड़े जैसे विभिन्न सामानों की पेशकश करने वाले 130 से ज्यादा डिजाइनर मौजूद होंगे।
उन्होंने कहा, “रनवे राइजिंग 2018 के दिवाली संस्करण को पेश कर काफी खुश हूं, जहां हमारे पास आपके पसंदीदाओं के साथ साथ नए डिजाइनरों की आकर्षक लाइन-अप है, जो किफायती कीमत पर पार्टी सीजन के लिए आपको तैयार होने में मदद करेगी।”
यह प्रदर्शनी द अशोक हॉटल में आयोजित की जाएगी।