नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडिया रनवे वीक (आईआरडब्लू) के चौथे संस्करण समारोह का आगाज फैशन डिजाइनर जेंजुम गादी द्वारा किया जाएगा। गादी अपने वसंत-ग्रीष्मकालीन संग्रह को यहां पेश करेंगे।
इस तीन दिवसीय समारोह का आयोजन नई दिल्ली स्थित छतरपुर के होटल ऑपुलेंट में 10 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच किया जाएगा।
इस आयोजन के लिए नई दिल्ली स्थित फैशन टेक्नोलॉजी स्कूल ‘फैशनिस्टा’ ने इंडिया फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (आईएफएफडी) के साथ हाथ मिलाया है, जिसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म देना है।
इस समारोह में फैशन प्रदर्शनी के साथ प्रसिद्ध और युवा डिजाइनर अपने संग्रहों को कैटवॉक के जरिए भी पेश करेंगे। इसमें परिधानों के पारंपरिक व आधुनिक कलेक्शन के अलावा बेहतरीन आभूषण व एसोसरीज के कलेक्शन को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
आई.आर.डब्लयू के चौथे सत्र में 34 डिजाइनरों के साथ तीन दिनों में लगभग 13 शो आयोजित किये जायेंगे।
जेंजम गादी के अलावा मासूमी मेवावाला, मनीष पटेल, विशाला श्री, मेघा और जिगर, वरीजा बजाज, अंविता देव, रोहिणी गुगनानी, मुक्ति तिबरेवाल और मनीष गुप्ता जैसे डिजाइनर आयोजन के पहले दिन अपना संग्रह पेश करेंगे।
दूसरे दिन की शुरूआत फैशननिस्टा स्कूल के छात्रों के संग्रह के साथ होगी। इसमें फरजाना रहमान, जिगर व पनेरी गोसर, रिफाली चन्द्रा, सान्या गर्ग, सुरभि जैन, कायशा स्टूडियो बाय शालिनी गुप्ता, सागर तेनाली, दीक्षा शर्मा, अशफाक अहमद और राजदीप रनावत भी अपने संग्रह पेश करेंगे।
आयोजन के अंतिम दिन वनिका छाबड़ा, गोविन्द राजू, नेहा यादव, स्वाति केडिया, राहुल कपूर, समयुक्ता वेंकटचलम, अनूप बिसानी, सुवागत साहा, बानी खुराना, आकाश के. अग्रवाल, मोएत बरार व रजनी के सेठी और समीर जुनैदी के संग्रहों की प्रदर्शनी की जाएगी। रनवे वीक का समापन एम्ब्रीन खान व तानिया खनूजा के शो से होगा।
आई.एफ.एफ.डी. के संस्थापक अविनाश पठानिया के मुताबिक, ” इसमें देश भर के प्रतिभाशाली युवा डिजाइनर रनवे वीक के मंच पर अपना जलवा बिखेरेंगे। हमें उम्मीद है कि यह फैशनिस्टाज के लिए यह यादगार अनुभव रहेगा।
आई.एफ.एफ.डी. की फैशन निदेशक किरण खेवा कहती हैं, “हम बहुत उत्साहित हैं। हमेशा की तरह हमने बहुत मेहनत की है और उम्मीद है कि फैशन जगत की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए हम नई ऊंचाइयां छूते हुए आगे बढ़ेंगे।”