पुणे, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा कि उन्हें महज कुछ चीजों तक ही स्टाइल सीमित रखना पसंद नहीं है क्योंकि वह उनमें से हैं, जिन्हें फैशन से डर नहीं लगता।
अदा ने यहां पुणे फैशन वीक (पीएफडब्लू)के उद्घाटन के मौके पर आईएएनएस को बताया, “फैशन से डरना नहीं चाहिए। मुझे लगता है कि आपको कुछ अलग करना चाहिए। मैं फैशन से डरती नहीं हूं, चाहें जूते या मेरे बालों की बात क्यों न हो, मैं इन्हें लेकर खुश रहती हूं।”
यहां वेस्टीन होटल में हुए दो-दिवसीय कार्यक्रम में भारत भर से डिजाइनरों ने अपना नवीनतम संग्रह प्रस्तुत किया।
अदा डिजाइनर संगीता शर्मा के लिए रैंप पर चलीं, जहां वह खूबसूरत लहंगे में दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं।
अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें भारतीय पोशाक पहनना पसंद है, और यही वजह है कि यह संग्रह उनके लिए उपयुक्त था।
उन्होंने कहा, “मैं लंहगा पहनकर नहीं चल सकती लेकिन मुझे भारतीय पोशाक पसंद है। इस तरह की पोशाक में मुझे खुद अच्छा लगता है।”
अदा वर्तमान में ‘कमांडो 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और वह फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं।