बार्सिलोना, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अभ्यास रेस के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए स्पेन के फॉर्मूला-1 चालक फर्नाडो अलोंसो को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
एफ-1 टीम मैक्लारेन की ओर से हिस्सा ले रहे अलोंसो अभ्यास सत्र के दौरान बीते रविवार को 150 मील प्रति घंटा की पूरी रफ्तार से एक दीवार से टकरा गए थे।
घटनास्थल से उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रारंभिक रपटों के हवाले से कहा है कि अलोंसो को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
अलोंसो की टीम मैक्लारेन ने स्पष्ट कर दिया है कि फॉर्मूला-1 सीजन शुरू होने में तीन सप्ताह ही शेष रह गए हैं, लेकिन अलोंसो के पूरी तरह स्वस्थ होने में कोई जल्दबाजी नहीं बरती जाएगी।
काटालोनिया के जनरल हॉस्पिटल में भर्ती अलोंसो बुधवार को बिना किसी सहायता के टहलते हुए अस्पताल से बाहर आए, जिससे पता चला कि वह काफी ठीक हो चुके हैं।